Wednesday, 22 August 2012

श्री घुश्मेश्वर द्धादशवाँ ज्योतिर्लिंग शिवालय, शिवाड़ जिला- सवाई माधोपुर (राज.)

http://www.ghushmeshwar.com/ 
घुश्मेश्वर ज्योतिर्लिंग भगवान शंकर का निवास है। घुश्मेश्वर ज्योतिर्लिंग महादेव का अवतार है।

यह ज्योतिर्लिंग राजस्थान राज्य के सवाई माधोपुर जिले के ग्राम शिवाड़ में देवगिरि पहाड़ के अंचल मे स्थित है। जो जयपुर से मात्र 100 किलोमीटर दूर स्थित है। यह जयपुर कोटा रेलमार्ग पर ईसरदा रेल्वे स्टेशन से 3 किलोमीटर दूर स्थित है।
घुश्मेश्वर ज्योतिर्लिंग का यह पवित्र मंदिर कई वर्षो पुराना है। वर्षभर में लाखों लोग यहाँ आते है।  देवगिरी पर्वत पर बना घुश्मेश्वर उधान रात्री के समय लाइटिंग में अदभुत छटायेँ बिखेरता हैं।
श्रद्धालुओं की मण्डली शिवरात्री एवं श्रावण मास के दौरान बहुत ही रंगीन नजर आती है।
शिवरात्री साल में एक बार फाल्गुन महीने (फरवरी- मार्च) में आती है।
भगवान शिव के द्धादश्वें ज्योतिर्लिंग के स्थान के बारे में पिछले वर्षो मेँ कई दावे व आपत्तियां उठाई गई। लेकिन शिवपुराण के प्रमाण से ये साबित हो गया है की यह द्धादशवाँ ज्योतिर्लिंग 
शिवाड़ (राजस्थान) मेँ ही स्थित है। शिवपुराण के अनुसार द्धादशवाँ ज्योतिर्लिंग शिवालय मेँ है।
पुरातनकाल में इस स्थान का नाम शिवालय था जो अपभ्रंष होता हुआ, शिवाल से शिवाड़ नाम से जाना जाता है।
सौराष्ट्रे सोमनाथं च श्री शैले मल्लिकार्जुनम|
Main Shiv Ling
उज्जनियन्यां महाकालमौंकारे परमेश्वरम ||
केदारं हिमवत्प्रष्ठे डाकिन्यां भीमशंकरम |
वाराणस्यां च विश्वेशं त्रयम्बकं गोतमी तटे ||
वैधनाथं चितभूमौ नागेशं दारुकावने |
सतुबन्धे च रामेशं घुश्मेशं तु शिवालये ||
(शिवपुराण कोटी रुद्र संहिता 32 33 अध्याय)

Images of ghushmeshwar Jyotirlinga
  (12th jyotirlinga / twelfth jyotirlinga)
for more images click-
http://www.ghushmeshwar.com/Picture_gallery.php
 
All mandir design in 1 picture


Ghushmeshwar garden

Ghushmeshwar Mandir in Lighting


No comments:

Post a Comment